सैमसंग की क्लाउड सर्विस गैलेक्सी के इन मॉडलों पर हुई उपलब्ध

  • सैमसंग की क्लाउड सर्विस गैलेक्सी के इन मॉडलों पर हुई उपलब्ध
You Are HereGadgets
Wednesday, August 17, 2016-11:31 AM

जालंधर: सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 के साथ अपनी क्लाउड सर्विस भी लांच की थी। यह सर्विस 2 अगस्त 2016 से शुरू हो गई है और अब सैमसंग अपनी इस क्लाउड सर्विस को अपने माडल गैलेक्सी S7 और S7 ऐज पर भी प्रोवाइड करवाने जा रही है। सेम मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार इटली में गैलेक्सी S7 और S7 एज में सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद यह सर्विस देखी गई है। इस अपडेट में सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ ब्लूटूथ और एन. एफ. सी. की परफॉर्मेंस में भी सुधार किया गया है। 

 

सैमसंग क्लाउड सर्विस 15 जी. बी. की फ्री स्टोरेज स्पेस प्रोवाइड करवाती है जिस के साथ यूजर आसानी के साथ डाटा सुरक्षित रख सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक भविष्य में यह क्लाउड सर्विस सैमसंग की ओर डिवाइसिस, जिन में गैलेक्सी S6, S6 एज, S6 एज पल्स और गैलेक्सी नोट 5 शामिल हैं, में देखने को मिल सकती है।