4 GB रैम और आइरिस स्कैनर के साथ भारत में लांच हुआ सैमसंग का यह स्मार्टफोन

  • 4 GB रैम और आइरिस स्कैनर के साथ भारत में लांच हुआ सैमसंग का यह स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, August 11, 2016-2:15 PM

जालंधरः बढ़िया परफॉरमेंस के साथ-साथ बेहतरीन डिजाइन के फोन बनाने वाली सैमसंग ने  भारत में अपने फ्लैगशिप हैंडसेट गैलेक्सी नोट7 लांच कर दिया। आए सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 भारत में 59,900 रुपए में मिलेगा। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत आइरिस स्कैनर है। यह इस किस्म के फीचर से लैस सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है। 

 

सैमसंग गैलेक्सी नोट7 को आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। कंपनी ने बताया है कि नया गैलेक्सी नोट7 सैमसंग कॉन्क्स सिक्योरिटी सूट के साथ आएगा। यह बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ आएगा जिसमें आइरिस स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। इस स्मार्टफोन के आइरिस स्कैनर को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसे बनाने में कंपनी को 5 साल तक का वक्त लगा है। यह आइरिस स्कैनर आपको आंखों से फोन अनलॉक करने में मदद करेगा, साथ ही इसमें आप प्राइवेट फोल्डर को भी आंखों से अनलॉक कर सकते हैं। नोट 7 खरीदने वालों को 15GB फ्री सैमसंग क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगी। 

Samsung Galaxy Note 7 के फीचर्सः-

डिस्प्लेः 440×2560 पिक्सेल्स 5.7 इंच

प्रोसेसरः स्नैपड्रैगन 820 चिप क्वालकॉम

ओ.एसः एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो अपग्रेडेबल v7.0 

रैमः         4GB

रोमः         64 GB/ 256GB माइक्रोएसडी कार्ड

कैमराः f/1.7 लेंस के साथ 12 MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा कार्ड सपोर्ट अप-टू 256 GB

बैटरीः 3,500mAh  

नेटवर्कः 4G LTE

 


Latest News