लांच हुआ रफ एंड टफ Galaxy S7 Active

  • लांच हुआ रफ एंड टफ Galaxy S7 Active
You Are HereGadgets
Tuesday, June 7, 2016-2:28 PM

जालंधरः बढ़िया परफॉरमेंस के साथ-साथ बेहतरीन डिजाइन के फोन बनाने वाली कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग सैमसंग ने Galaxy S7 का टफ वैरिएंट Galaxy S7 Active लांच किया है।गैलेक्सी एस7 एक्टिव सैंडी गोल्ड, कैमो ग्रीन और टाइटेनियम ग्रे कलर में 10 जून से एटीएंडटी के जरिए मिलेगा। यह स्मार्टफोन 30 महीने के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर 26.50 डॉलर और 24 महीनों के लिए 33.13 डॉलर पर उपलब्ध होगा। गैलेक्सी एस7 एक्टिव की कीमत 795 डॉलर (करीब 53,150 रुपए) है।

सैमसंग गैलेक्सी एस7 एक्टिव (2560×1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन 5.1 इंच क्वाड एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 4 है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू दिया गया है। रैम 4 जीबी एलपीडीडीआर4 है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (200 जीबी) तक बढ़ा सकते हैं।

सैमसंग के इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 12 MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा है। रग्ड डिजाइन के साथ आने वाला यह फोन आईपी68 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि यह वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है।सैमसंग का गैलेक्सी एस7 एक्टिव एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 148.8 x 75.0 x 9.9 मिलीमीटर और वजन 185 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000 MAh की बैटरी दी गई है।


Latest News