Saturday, April 30, 2016-11:40 AM
जालंधर : सैमसंग ने गियर 360 कैमरे को लांच करने के बारे में जानकारी दी थी और अब यह डिवाइस कम्पनी के होम टाऊन दक्षिण कोरिया में कम्पनी की वैबसाइट पर लिस्ट किया गया है। सैमसंग गियर 360 कैमरे को अगले महीने 450 स्टोर्स में पेशक किया जाएगा।
गियर 360 की कीमत KRW 399,300 (लगभग 23,000 रुपए) है और इसके लांच की घोषणा इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में की गई है। गियर 360 कैमरा गैलेक्सी एस7, एस7 एज, एस6, एस6 एज, एस6 एज + और नोट 5 के साथ काम करता है।
दक्षिण कोरिया के अलावा सैमसंग का यह डिवाइस कुछ अन्य देशों में भी उपलब्ध होगा, हालांकि अभी तक इस डिवाइस के भारत में लांच होने की जानकारी नहीं दी गई है।
सैमसंग गियर 360 के फीचर्स -
डुअल फिश-आई लैंसों के साथ 15 मेगापिक्सल सैंसर
हाई रेजोल्यूशन (3840x1920 पिक्सल) 360 डिग्री वीडियो के साथ 30 एमपी स्टिल फोटोज
लो लाइट में बेहतरीन परफार्मैंस के लिए एफ2.0 लैंस
डेडिकेटेड मोबाइल एप जिसे गैलेक्सी एप्प स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हैं।