Gorilla Glass 5 और 5GB क्लाउड स्टोरेज के साथ आएगा Note 7

  • Gorilla Glass 5 और 5GB क्लाउड स्टोरेज के साथ आएगा Note 7
You Are HereGadgets
Saturday, July 30, 2016-11:32 AM

जालंधरः साउथ कोरियाई की मल्टीनेशनल टेक कंपनी सैमसंग अपना अबतक का सबसे हाई एंड स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 2 अगस्त को अपना फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 7 लांच करेगी।

 

गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक  एक शख्स ने Galaxy Note 7 यूज किया है और दावा किया है कि इसमें क्लाउड स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा दावा यह भी है कि इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 5.7 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फैबलेट को खरीदने पर 5GB का क्लाउड स्टोरेज दिए जाने की भी खबर है। साथ ही एक Galaxy Note 7 के साथ एक कथित नए VR Headset की भी फोटो लीक हुई है। माना जा रहा है कि इसके साथ एक नया वर्चुअल रियलिटी हेडसेट भी लॉन्च किया जाएगा।

 

दूसरी खबर यह है कि Galaxy Note 7 का फ्लैट वर्जन नहीं होगा। यानी इस बार डुअल ऐज डिस्प्ले के साथ यह लांच होगा। 19 अगस्त से कुछ देशों में इसकी बिक्री शुरू होने की भी खबर है।

 

गौरतलब है कि हाल ही में कॉर्निंग ने गोरिल्ला ग्लास का नया वर्जन 5 लांच किया है। कंपनी का दावा है कि 1.5 मीटर की उंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगा।


Latest News