सैमसंग ने लांच किया कैमरा डिवाइस, रिकार्ड कर सकता है 4K रेजोल्यूशन पर 360 डिग्री वीडियो

  • सैमसंग ने लांच किया कैमरा डिवाइस, रिकार्ड कर सकता है 4K रेजोल्यूशन पर 360 डिग्री वीडियो
You Are HereGadgets
Friday, June 24, 2016-12:04 PM

जालंधर : फरवरी में दक्षिण कोरियाई इलैक्ट्रानिक्स कम्पनी सैमसंग ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में गियर 360 कैमरे को पेश किया था। अब कम्पनी ने इस कैमरे को लांच कर दिया है। फिलहाल कम्पनी ने इस डिवाइस को अमरीका में लांच किया है और इसकी कीमत 350 डाॅलर (लगभग 23,800 रुपए) है। इस साल के अन्य तक गियर 360 कैमरे को अन्य देशों में भी लांच किया जाएगा।

सैमसंग गियर 360 कैमरे में 2 आई-फिश लैंस लगे हैं और प्रत्येक लैंस 15 मेगापिक्सल सैंसर के साथ आता है। यह कैमरा 30 मेगापिक्सल रेजोल्यूशन में फोटो को कैप्चर करता है और 360 डिग्री पर 4के रेजोल्यूशन पर वीडियो शूट कर सकता है। इसके अलावा यूजर्स एक साइड वाले कैमरे का इस्तेमाल कर 180 डिग्री वीडियो भी रिकार्ड कर सकते हैं। इस कैमरे के साथ सैमसंग ने डेडिकेटेड मोबाइल एप भी लांच किया है जो गैलेक्सी एप्स स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।


Latest News