Saturday, April 16, 2016-12:12 PM
जालंधरः स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आज से सैमसंग वीक सेल की शुरूआत की गई है। इसके दौरान सैमसंग के कई खास स्मार्टफोन और डिवाइस पर खास ऑफर और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर सैमसंग वीक 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगा। इस आॅफर में गैलेक्सी आॅन5, गैलेक्सी आॅन7, गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 ऐज के अलावा और भी कई स्मार्टफोन शामिल हैं।
फ्लिपकार्ट के सैमसंग वीक में गैलेक्सी आॅन5 7,990 रुपए और गैलेक्सी आॅन7 8,990 रुपए में उपलब्ध है। वहीं गैलेक्सी कोर प्राइम को 5,990 रुपए में खरीद सकते हैं जबकि सैमसंग के ईस्टोर यह फोन 7,990 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 पर 7,000 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है जिसके बाद इस सेल में यह फोन 29,900 रुपए में उपलब्ध है। यदि सैमसंग के ईस्टोर से इस फोन की खरीदारी करते हैं तो आपको 36,900 रुपए चुकाने होंगे।
वहीं हाल ही में सैमसंग द्वारा गैलेक्सी सीरीज में लांच किए गए दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 ऐज के साथ लांच हुआ गियर वीआर हेडसेट पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट का उपलब्ध हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस5 पर 6,000 रुपए का डिस्काउंट उपलब्ध है जिसके बाद इस स्मार्टफोन को 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं सैमसंग गैलेक्सी S4 को भी 11,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।