सैमसंग ने भारत में लांच किए VR हैडसैट

  • सैमसंग ने भारत में लांच किए VR हैडसैट
You Are HereGadgets
Tuesday, August 16, 2016-10:26 AM

जालंधरः कोरियाई मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग नेे भारत में अपने कुछ खास प्रोडक्‍ट और एक्‍सेसरीज लांच की हैं। इसमें गियर वीआर हेडसेट, आइकनएक्स  वायरलेस ईयरबड और गियर फिट 2 फिटनेस बैंड शामिल हैं। 

 

सैमसंग ने जो प्रोडक्‍ट भारत में लांच किए हैं उसमें सबसे पहला वर्चुअल रियलिटी हेडसेट की। यह हेडसेट भारत में 7,290 रुपए की कीमत पर मिलेगा। हेडसेट सितंबर के पहले हफ्ते से बाजार में खरीदने के लिेए उपलब्ध होगा। इसमें एक अलग होम बटन दिया गया है और यह 101 डिग्री व्यू फील्ड तक दिया गया है। गैलेक्सी नोट7, गैलेक्सी एस7, गैलेक्सी एस7 एज, गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी एस6, गैलेक्सी एस6 एज और गैलेक्सी एस6 एज+ से कनेक्ट करने के लिए नए गियर वीआर में एक यूएसबी टाइप-सी और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। 

 

वायरलैस ईयरबड

आइकनएक्स वायरलेस ईयरबड को भी कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया है। ये ईयरबड फिटनेस से जुड़ी जानकारी ट्रैक कर सकते हैं और यूज़र को इनसे रनिंग परफॉर्मेंस का फीडबैक मिलता है। नए गियर आइकनएक्स ईयर टिप्स और विंगटिप्स के आधार पर तीन अलग-अलग साइज़ में आते हैं। आइकन एक्स भारत में 13,490 रुपए की कीमत पर अगस्त के अंत तक मिलना शुरू होंगे।

 

गियरफिट 2

कंपनी का तीयरा प्रोडक्‍ट गियर फिट 2 है। इसमें हार्ट रेट सेंसर के साथ-साथ जीपीएस सपोर्ट भी दिया गया है। सैमसंग का यह नया बैंड एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है जिसका मतलब है कि यूज़र को स्पोर्ट्स बैंड को मैनुअली एक्टिव नहीं करना होगा। यह बैंड कई ट्रैकिंग एक्टिविटी जैसे रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग या रोइंग मशीन को ट्रैक कर सकता है। गियर फिट 2 की कीमत 13,990 रुपए है और यह अगस्त के अंत तक खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।


Latest News