Thursday, July 7, 2016-1:01 PM
जालंधर - कोरियाई कंपनी सैमसंग ने स्मार्टफोन और ड्रोन पर हायर रेसोलूशन्स वीडियो कैप्चर करने के लिए UFS (यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज) रिमूवेबल मेमोरी कार्ड्स की एक सीरीज की घोषणा की है। यह नई सीरीज ज्यादा कैपेसिटी और अधिक स्पीड से काम करती है।
इस नई सीरीज के फीचर के बारे में कंपनी ने बताते हुए कहा कि 256GB कैपेसिटी वाला कार्ड 530MB/s करीब 0.5 GB की स्पीड से डॉटा को रीड करेगा जो हाल ही में उपलब्ध सबसे महंगे मैमरी कार्ड से 5 गुना ज्यादा है, साथ ही यह 170MB/s की स्पीड से राइट करेगा जो मौजूदा स्पीड से 3 गुना अधिक है। कंपनी का कहना है कि वह अपने इन कार्डस को सबसे पहले गैलेक्सी नोट 7 में उपलब्ध करेगी।