इस Case से बढ़ जाएगी आपके iPhone की मैमोरी

  • इस Case से बढ़ जाएगी आपके iPhone की मैमोरी
You Are HereGadgets
Friday, June 24, 2016-12:28 PM

जालंधर : इस वर्ष भी एप्पल ने 16 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन (आईफोन एसई) को लांच किया है। शायद कम्पनी के लिए 16 जीबी स्टोरेज ठीक है लेकिन यूजर्स के लिए 16 जीबी स्टोरेज अब कम पड़ती जा रही है और खास कर तब जब स्मार्टफोन में मैमोरी कार्ड स्लाॅट भी न हो। मैमोरी चिप बनाने वाली नामी कम्पनी ने इस समस्या का हल ढूंढते हुए आईफोन यूजर्स के लिए एक केस पेश किया है जिससे आईफोन की स्टोरेज बढ़ जाएगी। 'आईएक्सपैंड मैमोरी केस' को आईफोन के लाइटनिंग पोर्ट से अटैच कर स्टोरेज समस्या को दूर कर सकते हैं।।

सैनडिस्क का मैमोरी बढ़ाने वाला यह केस 32, 64 और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 59 (लगभग 4,014 रुपए), 99 (लगभग 6,740 रुपए) और 129 डाॅलर (लगभग 8,780 रुपए) है। यह केस लाल, ग्रे, आसमानी और मिंट रंगों में एमेजाॅन पर उपलब्ध होगा। फिलहाल भारतीय बाजार में इसके लांच की जानकारी नहीं दी गई है।

आईएक्सपैंड मैमोरी केस केवल आईफोन 6एस और 6एस प्लस से अटैच हो सकता है इसलिए अगर आपके पास आईफोन 5एस या आईफोन 6 और 6 प्लस है तो इसे खरीदने का कोई फायदा नहीं है।


Latest News