इस डिवाइस से खत्म हो जाएगी स्मार्टफोन की स्टोरेज समस्या

  • इस डिवाइस से खत्म हो जाएगी स्मार्टफोन की स्टोरेज समस्या
You Are HereGadgets
Wednesday, April 13, 2016-9:52 AM

जालंधर : अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको अपने फोन में कम स्टोरेज का मैसेज कई बार दिखाई देता होगा जिसके बाद आपको कई बार फोटोज, वीडियोज, गानें और जहां तक की एप्स को भी अनइंस्टाल करना पड़ जाता होगा। इसके अलावा मोबाइल यूजर को डाटा ट्रांसफर और शेयर करते समय भी अन्य मोबाइल यूजर को असैस देना पड़ता है, इसीलिए सैनडिस्क ने यूएसबी ड्राइव 3.0 को लांच किया है जो आपके एंड्राॅयड फोन और पीसी से कनैक्ट हो सकती है। 

सैनडिस्क इंडिया के डिवाइस डिजाइन सैंटर के डायरैक्टर Jaganathan Chelliah ने कहा कि यह डाटा ट्रांसफर की समस्या को दूर कर देगी।  मोबाइल डिवाइसिस के लिए पेश किए गए कई सारे प्रोडक्ट्स के बारे में बताया कि यूएसबी 16 जीबी (500 रुपए), 32 जीबी (900 रुपए) और 64 जीबी (1790 रुपए) वैरिएंट में उपलब्ध है। 

वायरलैस स्टिक

इसके अलावा फर्म ने सैनडिस्क कनैक्ट वायरलैस स्टिक को लांच किया है जो बिल्ट इन वाइ-फाई की मदद से काम करता है। यह स्टिक कई सारे फोन्स से एक साथ अटैच हो जाती है और एक साथ मीडिया को स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके अलावा यह स्टिक कम्प्यूटर और टैबलेट पर भी चलेगी।


Latest News