Sunday, June 19, 2016-2:45 PM
जालंधर : वैज्ञानिकों ने दुनिया की पहली ऐसी माइक्रोचिप तैयार की है जिसमें 1,000 प्रोग्रामेबल प्रोसैसर लगे हैं। यह माइक्रोचिप एक सैकेंड में 1.78 ट्रिलीयन इंस्ट्रकशनज (कमांड्ज) को कम्प्यूट कर सकती है। शोधकर्त्ताओं का कहना है कि इस 'किलोकोर' चिप में 621 मिलियन ट्रांजिस्टर लगे हैं। इसे तैयार करने वाले यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया के प्रोफैसर बेवन स्वामि का कहना है कि यह दुनिया की सबसे तेज चलने वाली माइक्रोचिप है।
इससे पहले भी मल्टी प्रोसैसर चिप्स तैयार हो चुकी हैं लेकिन इन चिप्स में 300 से ज्यादा प्रोसैसर्ज नहीं थे। इस नई चिप के प्रोसैसर के कोर में हर प्रोग्राम खुले तौर पर काम करता है। इस तरह की चिप से एक एप्लीकेशन को कई हिस्सों में बांटा जा सकता है, जिससे कम एनर्जी का प्रयोग कर ज्यादा से ज्यादा डाटा प्रोसैस किया जा सकता है। इस चिप के लिए एप्लीकेशन्स का निर्माण शुरू हो गया है, जिनमें वायरलैस कोडिंग और डीकोडिंग, वीडियो प्रोसैसिंग, इनक्रिपशन एप्स शामिल हैं।