वैज्ञानिकों ने विकसित किया दुनिया का सबसे पतला सोलर सैल

  • वैज्ञानिकों ने विकसित किया दुनिया का सबसे पतला सोलर सैल
You Are HereGadgets
Wednesday, June 22, 2016-1:40 PM

जालंधर : वैज्ञानिकों ने बेहद पतले और लचीले सोलर सैल को बनाने में सफलता हासिल की है। यह सैल इतने लचीले हैं कि इनको आराम से किसी पेंसिल पर लपेटा जा सकता है। फिटनेस ट्रैकर और स्मार्ट गिलास जैसे पहने योग्य इलैक्ट्रानिक उपकरणों में इनका प्रयोग किया जा सकता है। दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू इंस्टीट्यूट आफ विज्ञान एंड टेक्नोलॉजी के जौंगो ली ने कहा कि यह सोलर सैल एक माइक्रोमीटर मोटा है जो मानव के बालों से भी पतला है।

वैज्ञानिकों ने इस सैल का निर्माण सेमीकंडक्टर गैलियंस अरसनायट से किया है। यह सूर्य की रौशनी में फोटोवालटिक सैल जितनी ही ऊर्जा पैदा करता है। वैज्ञानिकों ने इसकी 1.4 मिलिमीटर पतली परत पर लपेट कर इस की जांच की है।


Latest News