यहां लगता है साढ़े 3 वर्ष के लिए सूर्य ग्रहण

  • यहां लगता है साढ़े 3 वर्ष के लिए सूर्य ग्रहण
You Are HereInternational
Monday, February 22, 2016-12:07 PM

न्यूयॉर्क : कल्पना कीजिए ऐसे विश्व की जहां हर 69 साल बाद लगभग पूर्ण सूर्य ग्रहण लगता हो, वह भी साढ़े 3 वर्ष के लिए। ऐसा ही हो रहा है पृथ्वी से 10000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक युगल तारा मंडल में। इसे सबसे लंबा सूर्य ग्रहण बताया गया है।

एक नए शोध में वैज्ञानिकों ने टी.वाई.सी. 2505-672-1 (खगोलीय नामावली का नंबर) युगल तारों में सबसे लंबे तथा सर्वाधिक अवधि के बाद लगने वाले ग्रहण का पता लगाया है। दोनों तारों का अधिकृत नाम अभी रखा नहीं गया है। टेनेसी के वांडरबिल्ट विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक जोए रोड्रिग्स ने अपने शोध में बताया कि 2 विशेष खगोलीय पिंडों से यह खोज करना संभव हो पाया।


Latest News