Sennheiser और beats को टक्कर देने आए JAYS के प्रीमियम हैडफ़ोन

  • Sennheiser और beats को टक्कर देने आए JAYS के प्रीमियम हैडफ़ोन
You Are HereGadgets
Sunday, March 6, 2016-10:46 AM

जालंधरः सात साल पुरानी कंपनी JAYS ने पहले हेडफोन्स  और इयरफोन्स  मॉडल्स Q-jays, C-jays, J-jays और S-jays को लांच किया था। अब JAYS ने प्रीमियम JAYS हेडफोन्स को भारत में लांच किया। इस की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है और यह sennheiser और beats को बाज़ार में टक्कर देगी। यह हेडफोन्स headphonezone नाम वैबसाईट के ज़रिए बेचे जाएंगे। यह वैबसाईट ख़ास तौर पर सिर्फ़ अंडों से गियर की बिक्री करती है जिस के साथ स्वीडिश कंपनी JAYS ने पार्टनरशिप की है।

JAYS का दावा है कि u-JAYS हेडफोन्स ओडिओग्राफिक्स के लिए आदर्श मानक है जो लोग बेहतर आवाज़ क्वालिटी और कम्फर्ट देखते हैं उन के लिए यह ख़ास होगा। यह हैडफोन बेहतर आवाज़ के लिए डिज़ाइन किये गए ईयर-कपस और ईयर -कुश्न के साथ आया है।

जापानी सिल्क -कोटेड डायफारम का इस्तेमाल हेडफोर्म के निर्माण में किया गया है। साथ ही वैंट होल्स को ऐकास्टिक्क न्यूनिंग और ईयर कुश्न के साथ आया है। कंपनी मुताबिक सील किया हुआ ईयर कुश्न ऐकास्टिक्क व्यवस्था के ज़रिए लीकेज को रोकते हुए हवा के बहाव को आपटीमाईज़ करने में मदद करता है। ईयर कुश्न सोफ्ट हैं और कान में आसानी के साथ अडजस्स्ट हो जाते हैं। दोनों ईयर कुशनस और केबल ऐकसचेंजबल है।

U-JAYS में तीन बटन रिमोड केबल बना है और iOS,Android के लिए अलग अलग तरीको साथ डिज़ाइन किया हुआ है। हेडफोन्स जन्म के ceo राघव सोमानी कहा जैयस ने बहुत अच्छा हैडफोन बनाया है जिस के तीन वैरिऐंटस सभी समारटफोन यूजर्स को पंसद आऐंगे, फिर चाहे वह ios window या Android हो।यह हेडफोन्स चार वैरिऐंटस -ब्लैक और ब्लैक और ब्लैक और गोल्ड, वाइट और सिलवर और वाइट गोलड. में उपलब्ध है। 


Latest News