Sennheiser ने भारत में लांच किए नए हाई-एंड हेडफोन

  • Sennheiser ने भारत में लांच किए नए हाई-एंड हेडफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, June 7, 2016-6:02 PM

जालंधर - जर्मन की अॉडीयो कंपनी Sennheiser ने भारत में अपने HD 630VB हेडफोन को 39,990 रुपए कीमत में लांच कर दिया है। नए डिजाइन के तहत बनाए गए इन हेडफोन्स में एक बॉस डायल मौजूद है जिससे आप इसके बॉस को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं, साथ ही इसके राइट इयर कप पर रिमोट कंट्रोल भी दिया गया है जिससे आप म्यूजिक को आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे। इन हेडफोन्स को आप आसानी से एंड्रॉयड और एप्पल डिवाइसिस के साथ कनेक्ट कर यूज कर सकते हैं।

इसमें दिए गए माइक्रोफोन की मदद से आप कॉल्स आदि को पिक कर सकते हैं, यह एडजस्टेबल हेडफोन 10 से 42,000 HZ फ्रीक्वेंसी रिस्पांस को सपोर्ट करते हैं। इन को लेकर कंपनी के कंस्यूमर सेगमेंट के डायरेक्टर कपिल गुलाटी का कहना है कि हम हमेशा परफेक्ट ऑडियो एक्सपीरियंस को अॉफर करते आएं हैं और इस क्लोज्ड-बैक (closed back) डिजाइन से बने HD 630VB हेडफोन से हाई-एन्ड ऑडियो एक्सपीरियंस प्रोवाइड कराने जा रहे हैं। 


Latest News