Tuesday, April 26, 2016-1:42 PM
जालंधर: अगर आप छोटी कारें पसंद करते हैं तो यह कार निश्चित रूप से आपको अच्छी लगेगी। इस कार का नाम है स्मार्ट ब्रेबस फोर्टवो (smart brabus fortwo) जिसे 2016 पेइचिंग मोटर शो में पेश किया गया है। इस कार की ऑरिजनल मेकर स्मार्ट नाम की कंपनी है, लेकिन ब्रेबस ने नए रूप में ढ़ालकर इसे और भी आकर्षक बना दिया है। यह कार फिलहाल भारत में लांच नहीं हुई है। ब्रेबस (brabus) एक जर्मन कंपनी है जो गाड़ियों की आफ्टर मार्केट ट्यूनिंग करती है, यह कंपनी कई कंपनियों की गाड़ियों को नया रूप देकर उन्हें मार्केट में बेचती है।
इंजन:
स्मार्ट ब्रेबस फोर्टवो में 898सीसी क्षमता वाला 3-सिलिंडर इंजन लगाया गया है।
टॉप स्पीड:
इस छोटी-सी कार की टॉप स्पीड लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसे 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पाने में 9.5 सेकंड्स का समय लगता है।
इंटीरियर:
स्मार्ट ब्रेबस फोर्टवो का इंटीरियर काफी आकर्षक है। इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एेसी, क्रूज कंट्रोल और पॉवर विंडोज जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके इंटीरियर्स को कार के रंग के साथ मैच किया गया है।
मनोरंजन:
कार के इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर में 3.5-इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है, साथ ही इसमें आपके मनोरंजन के लिए स्मार्ट रेडियो भी मौजूद है।
सेफ्टी फीचर्स:
सेफ्टी फीचर्स के मामले में इस कार में रिमोट के साथ सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, अलार्म सिस्टम और ऐंटि-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आकार में छोटी होने की वजह से यह कार शहर की संकरी गलियों के लिए परफेक्ट है।