स्मार्टफोन की स्क्रीन को PC या लैपटॉप पर इस तरह करें यूज

  • स्मार्टफोन की स्क्रीन को PC या लैपटॉप पर इस तरह करें यूज
You Are HereGadgets
Thursday, May 5, 2016-3:45 PM

जालंधरः  कंप्यूटर और लैपटॉप पर काम करते वक्त ज्यादातर यूजर्स को किसी कॉल या मैसेज आने पर अपने फोन को बार-बार देखना पड़ता है जिससे यूजर्स को अपने काम के दौरान काफी परेशानी होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको ऐसे स्टेप्स बताने जा रहें हैं जिसके जरिए आपको बार-बार मोबाइल को देखने की जरूरत नहीं पढ़ेगी और बिना मोबाइल को उठाए कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर अटेंड कर सकेंगे। । 

ड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर पर वैसे तो कई एप्प हैं जो स्क्रीन शेयर का दावा करते हैं।लेकिन उनमें से ज्यादातर एप रूट किए गए फोन में काम करते हैं या केबल की जरूरत होती है।हम आपको बिना फोन रूट किए वायरलेस स्क्रीन शेयर करना बताते हैं।

स्मार्टफोन की स्क्रीन को PC या लैपटॉप पर यूज करने के आसान स्टेप्स

सबसे पहले एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर से ScreenMeet एप्प डाउनलोड करें। यह छोटा है इसलिए जल्दी डाउनलोड हो जाएगा।

अपनी ईमेल आईडी या Google Plus के अकाउंट से इसमें रजिस्टर करें।

रजिस्टर होने के बाद इस इस एप में एक लिंक दिखेगा 'screenmeet.com/username'इस लिंक को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के इंटरनेट ब्राउजर में एंटर करना है।

अगर अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन किसी दूसरे के साथ शेयर करनी है तो उन्हें यह लिंक दें।

एक साथ कई लोग आपकी मोबाइल स्क्रीन को लाइव देख सकते हैं।

आप जब चाहें यहां Stop Cast के जरिए किसी भी वक्त स्क्रीन शेयरिंग बंद कर सकते हैं।

 


Latest News