पानी और मिट्टी से भी नहीं खराब होगी सैमसंग की नई स्मार्टवॉच

  • पानी और मिट्टी से भी नहीं खराब होगी सैमसंग की नई स्मार्टवॉच
You Are HereGadgets
Thursday, January 21, 2016-3:17 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने आईएफए 2015 में अपनी नई स्मार्टवाॅच गियर S2 और गियर S2 क्लासिक का प्रदर्शन किया था। कुछ दिनों बाद इस स्मार्टवाॅच को अमरीका में लांच कर दिया गया था और आज से ये भारत में भी उपलब्ध हो चुके हैं। आज एक इवेंट के दौरान कंपनी ने दोनों स्मार्टवाॅच का प्रदर्शन किया जहां सैमसंग गियर S2की कीमत 24,300 रुपए है। वहीं गियर S2 क्लासिक के लिए आपको 25,800 रुपए चुकाने होंगे। 

भारतीय बाजार में ये स्मार्टवाॅच सैमसंग रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगी। वहीं गियर S2 को ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है। सैमसंग के इन स्मार्टवाॅच को एप्पल वाॅच के प्रतियोगी के रूप में देखा जा रहा है। स्टाइल और फीचर के मामले में शानदार हैं। ये स्मार्टवाॅच एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ के कार्य करने में सक्षम हैं।

सैमसंग गियर S2 और गियर S2 क्लासिक के तकनीकी पक्ष की बात करें तो दोनों स्मार्टवाॅच में मुख्य अंतर डिजाइन का है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 360×360पिक्सल है। यह स्मार्टवाॅच 1गीगाहट्र्ज डुअल कोर प्रोसेसर पर कार्य करती है। इसमें 512MB रैम और 4GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं पावर बैकअप के लिए 250MAh की बैटरी है जो कि कंपनी के अनुसार 2 से 3 दिन की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। यह डिवाइस आईपी68 सर्टिफाइड है जो कि इसे डस्ट और वॉटर प्रूफ बनाता है। 


Latest News