स्विस वाचिस से ज्यादा लोकप्रिय हो गई Smartwatches, एप्पल का है बड़ा हाथ

  • स्विस वाचिस से ज्यादा लोकप्रिय हो गई Smartwatches, एप्पल का है बड़ा हाथ
You Are HereGadgets
Saturday, February 20, 2016-11:15 AM

जालंधर : स्विस रिस्टवॉच विश्व भर में लोकप्रिय हैं लेकिन अब अगता है कि इनकी लोकप्रियता में कमी आ रही है और इसका कारण है स्मार्टवाॅच का बाजार में आ जाना। इस बात की जानकारी एक रिसर्च में सामने आई है। साल 2015 की चौथी तिमाही में स्विस वाचिस की सेल में कमी देखने को मिली है। मार्किट रिसर्चर फर्म स्ट्रैटजी एनालिटिक्स की गुरूवार को जारी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

लग्जरी मार्केट में जानी जाने वाली स्विस घड़ियां एप्पल से कड़ी प्रतिस्पर्धा पा रही हैं। जहां स्मार्टवाच सैगमैंट लोकप्रिय हो रहा है वहीं स्विस घड़ियों की लोकप्रियता में कमी आ रही है। इस बात का अंदाजा रिपोर्ट से लगाया जा सकता है जिसमें साल 2014 के मुकाबले 2015 में 5 प्रतिशत की कमी आई है जबकि इसी समय सीमा में स्मार्टवाच की शिपमैंट 316 प्रतिशत बढ़ी है।

Tag Heuer जोकि 155 साल पुरानी कम्पनी है, इसकी एंड्राॅयड पर चलने वाली स्मार्टवाच 2015 की चौथी तिमाही तक ग्लोबल मार्केट में 1 प्रतिशत हिस्सेदारी कमा पाई लेकिन एप्पल इस मामले में 63 प्रतिशत और सैमसंग 16 प्रतिशत हिस्सेदारी पाने में कामयाब रहा।


Latest News