स्नैपचैट के इस नए फीचर्स के साथ वीडियो को बना सकते हो Cool

  • स्नैपचैट के इस नए फीचर्स के साथ वीडियो को बना सकते हो Cool
You Are HereGadgets
Thursday, April 14, 2016-3:35 PM

जालंधरः स्नैपचैट की तरफ से हाल ही में एक नए फीचर की अपडेट दी गई है जिस को 3डी स्टिकर्स कहा जाता है। इस के साथ यूजर्स अपनी किसी वीडियो में मूविंग आब्जैकट पर 3डी ईमोज़ी को लगा सकते हैं। यह अपडेट फ़िलहाल एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, इस लिए आई.ओ.एस. यूजर्स को थोड़ा इंतज़ार करना होगा। 

इस फीचर के प्रयोग के लिए यूजर्स को सबसे पहले स्नैपचैट द्वारा एक वीडियो शूट करनी होगी और फिर दाहिने कार्नर में दिए गए ईमोज़ी बटन पर क्लिक कर एक इमेज को स्लैकट करना होगा। इस के बाद यूजर्स किसी मूविंग आब्जैकट पर इस को ड्रैग करने और इस को पिन करने के लिए उंगली को थोड़ी देर दबा कर रखें जिस के साथ 3डी ईमोज़ी आब्जैकट पर सैट हो जाएगी। स्नैपचैट की तरफ से यह सुधार फेसबुक और ऐसे दूसरे मैसेजिंग प्लेटफार्म पर एक मुकाबले की तरह है जो यूजर्स को अपने साथ जोड़ी रखने के लिए अपनी, सर्विस में और सुधार कर रहे हैं। 


Latest News