सोनी ने विकसित की स्मार्ट लाइट्स (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Thursday, January 14, 2016-2:04 PM

जालंधर: सोनी की बात की जाए तो यह एक मल्टीनेशनल मोबाइल फ़ोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसका हेड्क्वार्टरेड टोक्यो, जापान में है। अब कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स को बढ़ाते हुए मल्टीफ़ंक्शनल लाइट्स में भी अपना हाथ आज़माने जा रही है।  

इन मल्टीफ़ंक्शनल लाइट्स को तोशिबा LED लाइटिंग टेक्नोलॉजी के तहत बनाया गया है, जो आपके मूड़ को सही करने के लिए अलग तरह का फुल स्पेक्ट्रम शो करती हैं। इन्हें स्मार्टफोन और WiFi डिवाइस्स की मदद से चलाया जा सकता है। 

इनकी खास बात यह है कि इनमें बिल्ट-इन मोशन, लुमिन्नस, टेम्परेचर और हुमीडिटी सेंसर्स, मेमोरी कार्ड स्लॉट, इंफ्रारेड कंट्रोलर, स्पीकर और माइक्रोफोन आदि को शामिल किया है, जिससे यह आपके रूम में आने से आपके TV और एयर कंडीशनिंग को ओन कर देंगी, इसके साथ अन्य फीचर्स में म्यूजिक प्ले और मोशन डिटेक्टर अलार्म सिस्टम को शामिल किया हैं। इन मल्टीफ़ंक्शनल लाइट्स के काम करने के तरीके को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते है।


Latest News