सोनी ने कम किए PlayStation 4 के दाम

  • सोनी ने कम किए PlayStation 4 के दाम
You Are HereGadgets
Saturday, October 31, 2015-9:10 PM

जालंधर: बहुत इंतजार के बाद आखिरकार सोनी ने अपने गेमिंग कंसोल PlayStation 4 (PS4) के दाम में कटौती कर दी है। सोनी के 500GB वर्जन वाली PS4 की कीमत 32,990 रुपए कर दी गई है, हालांकि इसके साथ कोई गेम और असैसरी नहीं मिलेगी। PS4 की कम हुई कीमत के साथ अकेला कंसोल (एक कंट्रोलर, एचटीएमआई पोर्ट केबल, पावर अडाप्टर) ही होगा। गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक PS4 कई वैबसाइट्स और स्टोर्स पर नई कीमतों के साथ शनिवार से उपलब्ध होगा।

अगर आप अपेक्षा कर रहे हैं कि 1200 सीरीज (C Chassis) 500GB PS4 के साथ उन्नत थर्मल एफिशिएंसी के साथ उपलब्ध है तो एक बार फिर सोचिए, क्योंकि CUH-1200 1TB एडिशन वाली PS4 की कीमत 37,990 रुपए है। हालांकि 500GB वर्जन वाली PS4 एक अच्छी डील तो है लेकिन इसमें कम स्टोरेज और इसमें कुशलता की कमी है।


Latest News