SONY ने लांच की नई पेन ड्राइव, तेजी से ट्रांसफर होगा डाटा

  • SONY ने लांच की नई पेन ड्राइव, तेजी से ट्रांसफर होगा डाटा
You Are HereGadgets
Tuesday, June 7, 2016-11:56 AM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने फास्ट डाटा शेयरिंग और डिवाइस की कनेक्टिविटी के लिए USB Type C फ्लैश ड्राइव लांच किया है। आपको बता दें कि यह आज कल ज्यादातर हाई एंड स्मार्टफोन में USB Type C कनेक्टिविटी जा रही है और आने वाले दिनों में आम यूएसबी कनेक्टर को रिप्लेस कर देगा।

गौरतलब है कि यह यूसबी फ्लैश ड्राइव 130MB/s की स्पीड से डेटा ट्रांसफर करता है। यह पेन ड्राइव मेटल का है और काफी पतला है जिसमें स्ट्रैप लगाने के लिए एक होल दिया गया है। इसके साथ सिलिकॉन कवर के साथ स्ट्रैप दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स मैकबुक, कंप्यूटर्स, टैबलेट और स्मार्टफोन्स में डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। डुअल कनेक्शन वाला यह USB Type C पेन ड्राइव 16GB/32GB और 64GB मेमोरी ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इनकी कीमत क्रमशः 1999 रुपए, 4099 रुपए और 7099 रुपए है। इस फ्लैश ड्राइव को आप ई-कॉमर्स वेबसाइ अमेजन या ऑफलाइन स्टोर खरीद सकते हैं।


Latest News