सोनी बना रहा है लैंस, पलक झपकने से बनेगी वीडियो

  • सोनी बना रहा है लैंस, पलक झपकने से बनेगी वीडियो
You Are HereGadgets
Tuesday, May 3, 2016-5:02 PM

जालंधर : स्मार्ट लैंस बनाने वाली कम्पनियों में अब सोनी भी शामिल हो गई है। हर कम्पनी विजन में सुधार करने के साथ-साथ अर्गुमेंटेड रिएलिटी पर ध्यान दे रही है लेकिन सोनी किसी और फीचर से लैस लैंस बना रही है। सोनी ने पेटैंट दायर किया है जिसमें लैंस का प्रयोग वीडियो बनाने के लिए होगा, ऐसा दिखाया गया है। यह किसी साइंस फिक्शन मूवीज में प्रयोग होने वाली टैक्नोलाॅजी की तरह लगता है।

लैंस में लगा सैंसर आपकी इच्छा अनुसार पलत झपकाने पर ही वीडियो रिकार्ड करेगा और इसे समझने में मदद करने के लिए सैंसर मदद करेंगे। लैंस को चार्ज करने के लिए एक अन्य सैंसर लैंस को मूवमैंट की मदद से चार्ज करेगा। यह बात हैरानीजनक है कि अभी तक इस तरह की टैक्नोलाॅजी को विकसित नहीं किया गया है जो आंखों की पलकों पर लगाकर काम करे। उल्लेखनीय है कि सोनी की तरह गूगल भी अपने गूगल ग्लास की जगह अब लैंस टैक्नोलाॅजी पर ध्यान दे रही है।


Latest News