40 प्रतिशत तक ज्यादा चलेगी स्मार्टफोन की बैटरी

  • 40 प्रतिशत तक ज्यादा चलेगी स्मार्टफोन की बैटरी
You Are HereGadgets
Saturday, December 19, 2015-3:30 PM

जालंधर : स्मार्टफोन कितना भी अच्छा क्यों न हो लेकिन उसकी बैटरी पूरा दिन आप आपका साथ नहीं देती। बाजार में बहुत से ऐसे स्मार्टफोन्स है जिनमें ज्यादा mAh वाली बैटरी दी गई है पर फिर भी स्मार्टफोन सारा दिन तक नहीं चल पाता। इसी समस्या का हल निकालने के लिए कम्पनियां और शोधकर्ता इस पर काम कर रहे हैं और बैटरी, नई तकनीक विकसित कर रहे हैं। अब Nikkei की रिपोर्ट्स को ही ले लीजिए जिसमें सोनी की नई प्रकार की बैटरी के बारे में जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक सोनी नए प्रकार की बैटरी पर काम कर रहा है जो लिथियम आॅयन की तुलना में 40 प्रतिशत तक ज्यादा एनर्जी को संभाल सकेगी। सोनी की नई पीढ़ी की बैटरी का मुख्य फीचर यह ही यह सल्फर इलैक्ट्रोड्स पर आधारित है। इसके अलावा कम्पनी मैग्नीशियम सल्फर बैटरी भी विकसित कर रही है। ज्यादा मात्रा में उपलब्ध होने के कारण मैग्नीशियम बैटरी ज्यादा चलने के साथ ही सस्ती भी होगी और यह लिथियम आॅयन बैटरी की तुलना में सुरक्षित भी है।

अन्य बैटरियों की तरह ही सोनी की नई बैटरी भी स्मार्टफोन्स की बैटरी को नई लाइफ देगी पर यह बैटरी भी जल्द ही बाजार में देखने को नहीं मिलेगी। जानकारों की मानें तो यह 2020 तक और सोनी एक्सपीरिया जेड 10 के साथ 40 प्रतिशत की बैटरी लाइफ सुधार के साथ देखने को मिलेगी।


Latest News