Saturday, January 16, 2016-4:06 PM
जालंधर: इस शुक्रवार आई. एस. एस. (इंटरनैंशनल स्पेस स्टेशन) के अमरीकी ऐस्ट्रोनोट टीम कोपर ने अपने स्पेस हेलमेट में पानी जम जाने के कारण अपनी सपेसवाक को कैंसल कर दिया है। स्पेस हेलमेट में पानी जम ले जाने का पता लगे जाने के बाद ऐस्ट्रोनोटस को सुरक्षित हालत में आई. एस. एस. (इंटरनैंशनल स्पेस स्टेशन) में वापिस ले लिया गया है।
यह स्पेस मिशन 6 घंटो का था पक टीम कोपर को जब पता लगा तो 4.45 घंटों में इस स्पेस मिशन को उसी समय खत्म कर ऐस्ट्रोनोटस को वापिस बुला लिया गया। स्पेस हेलमेट में पानी जम जाने के कारण एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी परन्तु इस को टाल दिया गया।