INS विक्रांत एयरक्राफट को बजाज आटोमोबाइल की तरफ से एक ख़ास ट्रिब्यूट

  • INS विक्रांत एयरक्राफट को बजाज आटोमोबाइल की तरफ से एक ख़ास ट्रिब्यूट
You Are HereGadgets
Sunday, January 31, 2016-4:57 PM

जालंधर- अब तक आटोमोबायल बाज़ार में कई किस्म के वाहनों ने टेकनॉलॉजी का बढ़िया प्रदर्शन किया है परन्तु इस बार बजाज आटो ने एक ऐतिहासिक याद को ताज़ा करते हुए 'V' नाम के मोटरसाइकिल का निर्माण किया है। बजाज की यह 'V' मोटरसाइकिल भी बाकी बाइक्स की तरह ही है परन्तु इसकी ख़ास बात यह है कि इसके साथ देश के कुछ ख़ास पल और नौसेना के एअरक्राफट कैरियर INS विक्रांत की यादों जुड़ी हुई हैं।

कंपनी के एक बयान में बताया गया कि बजाज 'V' को बनाने के लिए भारत के पहले एयरक्राफ्ट INS विक्रांत के मेटल का प्रयोग किया गया है। कंपनी के प्रैज़ीडैंट एरिक वास ने कहा कि दशकों से INS विक्रांत भारत का मान रहा है और यह देश के सैनिकों की शक्ति का भी प्रतीक रहा है। कंपनी का कहना है कि हमें मान है बजाज ऑटो पर जो भारत के पहले एअरक्राफट की विरासत को कायम रखने में अहम भूमिका निभा रहा है।

इतिहास की बात करें तो INS विक्रांत को 1961 में भारतीय नौसेना में पहले एयरक्राफट कैरियर विमान के तौर पर शामिल किया गया था, जिसने 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और 31 जनवरी 1997 में इसको काम से हटा लिया गया था। 1997 से लेकर 2012 तक इसको मुंबई के 'म्युज़ियम शिप' के तौर पर इस्तेमाल किया गया, अब नवंबर 2014 में इसके कबाड़ हो चुके मेटल को बेचने का फ़ैसला किया गया जिसको बजाज आटो ने खरीद लिया और इस मेटल को ढाल कर बाइक के हिस्से बनाने के लिए प्रयोग किया गया।

बजाज अपने 'V' बाइक को 1 फरवरी को जारी करेगी परन्तु यह कहना पड़ेगा कि भले ही विक्रांत को रिटायर कर दिया गया था परन्तु बजाज ने अपनी इस अनोखी पहल के साथ इसको फिरसे जीवित कर दिया है। 


Latest News