स्वीडन में ट्रकों के लिए बना दुनिया का पहला इलैक्ट्रिक हाईवे

  • स्वीडन में ट्रकों के लिए बना दुनिया का पहला इलैक्ट्रिक हाईवे
You Are HereGadgets
Friday, June 24, 2016-5:10 PM

जालंधर: स्वीडन दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिस में ट्रकों के लिए 2 किलो मीटर लंबा इलैक्ट्रिक हाईवे बना है। यह रोड गैवला शहर के नजदीक ई रोड नाम से जानी जाती है। इलेक्ट्रिक टैमज़ की तरह इस ई-हाईवे पर सकैनिया हाइब्रिड ट्रक्स को टैस्ट किया जाएगा, जो बिजली की मदद के साथ इस हाईवे पर दौड़ेंगे। 

जब ट्रक इन इलेक्ट्रिक वायर्स के साथ कुनैकट होता है तो इस में से 0 प्रतिशत ईंधन की निकासी होती है। सीमंस (जो सकैनिया हाइब्रिड ट्रकों के लिए टेक स्पोर्ट देती है) का कहना है कि ई-हाईवे ट्रकों से आम से दोगुना काम ले सकता है, जिस के साथ ईंधन की बचत होने के साथ-साथ वातावरण भी साफ होगा। स्वीडन की तरफ से इस को 2 साल तक टैस्ट कर वातावरण पर इस के प्रभाव को मापा जाएगा। इस के इलावा सीमंस वोललो के साथ पार्टनरशिप कर कैलिफोर्निया में भी ई-हाईवे प्राजैकट पर काम करने का योजना बना रही है। 

 

Latest News