टैस्ला की Model S होगी अधिक लग्जरी और आॅटो पायलट फीचर से लेस

  • टैस्ला की Model S होगी अधिक लग्जरी और आॅटो पायलट फीचर से लेस
You Are HereGadgets
Saturday, April 9, 2016-12:46 PM

जालंधर : टैस्ला माॅडल एस कम्पनी की फ्लैगशिप इलैक्ट्रिक कार है लेकिन इसमें एक समस्या है। इसका इंटीरियर 100,000 डाॅलर की कीमत से मेल नहीं खाता। माॅडल एस का बाहरी हिस्सा बेहद सुंदर है और पावरट्रेन भी बेहतरीन है लेकिन कार का इंटीरियर मर्सीडिस, बीएमडब्ल्यू और आॅडी की कारों की तुलना में अच्छा नहीं है। इसीलिए कम्पनी नई माॅडल एस को पहले से ज्यादा लग्जरी रूप देगी।

सीनैट की रिपोर्ट के मुताबिक टैस्ला माॅडल एस को रिफ्रैश लुक दे रही है। इसमें लग्जरी का ध्यान रखते हुए वेंटिलटेड सीटें, नई इंटीरियर स्टोरेज व और भी बहुत कुछ है। कार के बाहरी तरफ एलईडी हैडलाइट्स और माॅडल के नए रंग देखने को मिलेंगे।

माॅडल एस सालों से उपलब्ध है और इसमें बदलाव देखने को मिलना कुल है। इसके अलावा इस कार में और कई बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमें सैमी-आॅटोनोमस आॅटो पायलट फीचर भी शामिल होगा।


Latest News