टैस्ला की इस कार में आई खराबी, कम्पनी ने वापस मंगवाई 2,700 कारें

  • टैस्ला की इस कार में आई खराबी, कम्पनी ने वापस मंगवाई 2,700 कारें
You Are HereGadgets
Tuesday, April 12, 2016-12:56 PM

जालंधर : इलैक्ट्रिक कार निर्माता कम्पनी टैस्ला ने अपने स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल माॅडल एक्स के 2,700 यूनिट्स को वापस बुलाया है। माॅडल एक्स में आई खराबी के कारण कम्पनी को ऐसा करना पड़ा है। कम्पनी ने उन माॅडल एक्स को वापस बलाया है जिन्हें 26 मार्च के बाद खरीदा गया है।

कम्पनी ने सोमवार को माॅडल एक्स में आई खराबी के बारे में जानकारी दी है। कम्पनी का कहना है कि माॅडल एक्स की तीसरी रो वाली सीट अपने आप फोल्ड हो जाती है। टैस्ला का कहना है कि यूरोप की माॅडल एक्स कारों में इस समस्या के बारे में पता चला है। हालांकि नाॅर्थ अमेरिका की माॅडल एक्स में ऐसी कोई समस्या नहीं देखी गई है।

कम्पनी का कहना है कि जिनके पास माॅडल एक्स है वह इसका इस्तेमाल कर रहे हैं लेकि उन्हें आखिरी सीटों पर बैठने के लिए मना किया गया है।


Latest News