इस डिस्क में करोड़ों साल तक सुरक्षित रह सकता है डाटा, क्षमता है 360 टीबी

  • इस डिस्क में करोड़ों साल तक सुरक्षित रह सकता है डाटा, क्षमता है 360 टीबी
You Are HereGadgets
Monday, July 18, 2016-5:33 PM

जालंधर : ब्रिटेन के कुछ रिसर्चरों ने ग्लास डिस्क डिजिटल डाटा स्टोरेज को विकसित किया है जिसे सैन फ्रैंसिस्को में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया गया। साउथैंप्टन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का दावा है कि इस डिजिटल डाटा डिस्क में स्टोर किए गए डाटा को करोड़ों साल तक के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है।

इस डिस्क में 360 टीबी तक डाटा स्टोर हो सकता है। खास बात यह है कि 1,832 डिग्री फारेनहाइट के तापमान में भी यह सेफ रहेगा। फिलहाल इसमें ऐतिहासिक डेटा को स्टोर किया गया है जिसमें पवित्र बाइबल शामिल है।

इस डिस्क का आकार इतना छोटा है कि इसे नंगी आंखों से देखा नहीं जा सकता है और डाटा को एनकोडेड और डिकोड करने के लिए लेजर की मदद ली जाएगा। शोधकर्ता इसे 5D डाटा स्टोरेज भी कह रहे हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें हाइट, लेंथ, विड्थ, ओरिएंटेशन और पोजिशन 5 तरह से डाटा सेव हो सकता है। भागीदारों की तलाश कर इस तकनीक को बाजार में भी उतारा जाएगा।


Latest News