Friday, November 27, 2015-3:53 PM
तिरुवनंतपुरम : केरल के कोच्चि में युवा उद्यमियों के एक समूह ने एक ऐसी अंगूठी बनाई है, जिस पर हल्का-सा स्पर्श करते ही मोबाइल फोन में विभिन्न फंक्शंस चालू किए जा सकते हैं। इस नई टचलैस तकनीक को ‘नेय्या’ नाम दिया गया है।
फिन रोबोटिक कम्पनी बनाने वाले रोहिल देव और उनके दोस्तों फैमीस, चाल्र्स, जितेश और सुनीश ने स्टार्ट अप विलेज में इस तकनीक पर काम करना शुरू किया और आखिरकार ‘नेय्या’ का विकास किया।
इस अंगूठी को उंगली में पहना जा सकता है और इसकी सहायता से मोबाइल फोन के विभिन्न फंक्शंस का प्रयोग किया जा सकता है। इस तकनीक को विकसित करने के लिए कम्पनी को कलारी कैपिटल से 30 लाख डॉलर की वित्तीय सहायता भी मिली है।