Sunday, January 31, 2016-3:27 PM
जालंधर: मार्किट में कई तरह के कार प्युरिफायर उपलब्ध हैं जो कार की भीतरी हवा को साफ करने का वादा करते है लेकिन यह सही तरीके से हवा को साफ नहीं कर पाते, इस बात पर ध्यान देते हुए एक कंपनी ने नई तकनीक के तहत एक ऐसा एयर प्युरिफायर बनाया है जो चंद सेकण्ड्स में हवा में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस्स को रिमूव कर साफ हवा उपलब्ध करवाता है।
इसे FRiEQ कंपनी ने डिवेल्प किया है जो 4.8 मिलियन नेगेटिव आएंन्स को पर cm³ से रिमूव करता है। खास बात यह है कि यह सिगरेट के धुए को कार में फैलने से पहले ही उसे साफ कर देता है जिससे कार में मौजूद बाकी यात्रियों को साँस लेने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता। आकर्षक डिजाइन देते हुए इसमें ब्लू LED लगाई गई जो इसके ओन होने और सही तरीके से फिट होने का संकेत देती है। यह एयर प्युरिफायर सभी कार्स मॉडल्स के 12v सिगरेट आउटलेट में आसानी से फिट हो जाता है। कंपनी ने इसकी कीमत $22.99 रखते हुए इसे अमेज़न पर उपलब्ध कर दिया है।