वातावरण को साफ करने में मदद करेगी यह डिवाइस

  • वातावरण को साफ करने में मदद करेगी यह डिवाइस
You Are HereGadgets
Tuesday, June 7, 2016-1:32 PM

जालंधर - अगर आप प्रदूषित जगह पर काम करते हैं या घूमने जा रहे हैं तो आपके लिए Wynd Tech कंपनी ने एक पर्सनल एयर पुरिफॉएर विकसित किया है जो आपके वातावरण को मॉनिटर कर उसे साफ करने में मदद करेगा, साथ ही यह स्मार्टफोन एप्लीकेशन पर प्रदूषित हवा की दर के बारे में सारी जानकारी देगा। 

इसमें मौजूद सेंसर प्रदूषण कण के स्तर जैसे एलर्जी, तंबाकू का धुआं, जीवाणु और धुंध के बारे में बताएगा। ऑटो मोड फीचर की मदद से यह डिवाइस प्यूरिफिकेशन लेवल को मेन्टेन कर वातावरण को स्वच्छ करेगी। 2.8 इंच साइज की यह डिवाइस एक बार चार्ज होकर 8 घंटो का बैटरी बैकअप देगी और वातावरण से एलर्जी, रोगाणु, और औद्योगिक प्रदूषण को 8 लीटर पर सेकिंड की स्पीड से साफ करेगी।


Latest News