जंगल के रास्ते को ट्रैक करेगा यह ड्रोन (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Wednesday, January 20, 2016-11:20 AM

जालंधर: आपने कई तरह के ड्रोन देखें होंगे जो रिमोट की मदद से चलते है और मूवी, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए काम में लाए जाते है। लेकिन अब एक ऐसा ड्रोन बनाया गया हैं जो जंगल की बाधाओं का पता लगाकर उन्हें पार कर सकता है और दीवार के सामने आने पर मुड़ सकता है।

इसे कटिंग-एज एल्गोरिथ्म से डिवेल्प किया गया है जो जंगल की बाधाओं को पार करने में मदद करती है। MIT/CSAIL ने इसकी एक वीडियो को कैप्चर किया है जिसमें ड्रोन के रास्ते में 26 रुकावटे खड़ी की गई थी, जिसे ड्रोन ने पार कर इस एल्गोरिथ्म को सही साबित किया है। इसे ड्रोन में लगे कैमरे की मदद से किया गया जो ओब्स्टरैक्ल के लिए रीजन बनाता है और इस हिसाब से ही धीरे-धीरे आगे बढ़ता है। इसके भार को 34 ग्राम रखा गया है जोकि बाकी के ड्रोन से काफी हल्का है। इसके काम करने के तरीके को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते है।