टेक्नोलॉजी की बेहतरीन मिसाल है यह इलेक्ट्रिक लौंगबोर्ड (तस्वीरें)

  • टेक्नोलॉजी की बेहतरीन मिसाल है यह इलेक्ट्रिक लौंगबोर्ड (तस्वीरें)
You Are HereGadgets
Thursday, May 26, 2016-1:43 PM

जालंधर - स्केटबोर्डिंग करने के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा लौंगबोर्ड का यूज किया जाता है क्योंकि यह स्ट्रेट लाइन में आसानी से चलाए जा सकते हैं लेकिन अगर इन्हें कहीं लेकर जाना पड़े तो यह समस्या का कारण बन जाते हैं। इस बात पर ध्यान देते हुए एक ऐसा फोल्डिंग इलेक्ट्रिक लोंगबोर्ड विकसित किया गया है जिसे आप अपने बैग में डालकर आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं। 

इस लोंगबोर्ड को इतालियन एंट्रेप्रेनेुरस ने विकसित किया है। इस 4.9 किलोग्राम के बोर्ड को हाई-स्ट्रेंथ पॉलीमर और कार्बन फाइबर से बनाया है। इसके फ्रंट में परमानेंट मैगनेट मोटर लगी है जो 100-Wh लिथियम-आयन बैटरी पैक की मदद से काम करती है। यह फोल्डिंग इलेक्ट्रिक लोंगबोर्ड 60 मिनट तक चार्ज हो कर 15 km (9 miles) तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 30 km/h (18 mph) की है। 

इसकी स्पीड और ब्रेकिंग को आप वायरलेस हैंडहेल्ड रिमोट की मदद से इको, क्रूज और स्पोर्ट मोड्स के साथ कंट्रोल कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस लोंगबोर्ड को US$1,000 (लगभग 67,235 रुपए) कीमत में ऑनलाइन साइट्स पर उपलब्ध किया जाएगा। 


Latest News