ब्राउजर को हैंग होने से बचाने के लिए मदद करेगा यह फीचर

  • ब्राउजर को हैंग होने से बचाने के लिए मदद करेगा यह फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, August 25, 2016-2:23 PM

जालंधर - कंप्यूटर में कई टैब्स को एक साथ यूज करते समय कई बार कंप्यूटर स्लो हो जाता है या फिर हैंग होने लगता है। इस समस्या का समाधान करने के लिए यूजर वन टैब एक्स्टेंशन की मदद ले सकते हैं। इस एक्स्टेंशन को ब्राउजर में शामिल करने के लिए यू.आर.ऐल. में one tab टाईप करे और इसे इनस्टॉल करे जिसके बाद यह एक्स्टेंशन आपके ब्राउजर में दिखाई देने लगेगी।

इसका प्रयोग करने के लिए आपको इसके आइकन पर क्लिक करना होगा जोकि आइकन यू.आर.एल. बॉक्स में दाहिने तरफ मिलेगा। इसे ओन करने के बाद सभी टैब्स वन टैब वाले आइकन में आ जाएंगी भाव ब्राउजर में सिर्फ एक टैब खुली रहेगी और बाकी की सभी टैब्स ओपन लिस्ट में दिखाई देगी, ऐसा करने से आप कंप्यूटर की हैंग होने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।


Latest News