आपके मुंह को पूरी तरह से साफ करने में मदद करेगा यह हाई टेक टूथब्रश

  • आपके मुंह को पूरी तरह से साफ करने में मदद करेगा यह हाई टेक टूथब्रश
You Are HereGadgets
Monday, June 6, 2016-12:56 PM

जालंधर - अमरीकी डेंटल एसोसिएशन ने मैन्युअल टूथब्रश की जगह इलेक्ट्रिक टूथब्रश को रिकमेंड करना शुरू कर दिया है। इस बात पर ध्यान देते हुए Onvi कंपनी ने एक प्रोफिक्स स्मार्ट वीडियो टूथब्रश विकसित किया है जो अपके मूह के अंदर की लाइव वीडियो को अपके फेन पर शो करेगा, जिससे आप अपने मुंह की और भी बेहर तरीके से सफाई कर सकेंगे। 

इस प्रोफिक्स टूथब्रश में छोटी लाइट और HD कैमरा मौजूद है जो 1080 पिक्सल रेसोलुशन की वीडियो और 10 मेगापिक्सल की स्टिल फोटो क्लिक करता है, ताकि आप अपने मुंह में हुए परिवर्तन को देख सकें। इसमें 4 इंटरचेंजेबल अटैचमेंट्स भी दी जाएंगी जिसमें ब्रश, प्रोफी कप, रबर पीकिंग टिप और टाइनी मिरर आदि मौजूद होंगे। कंपनी का कहना है कि इसे $400 (लगभग 26787 रुपए) कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 


Latest News