Sunday, January 31, 2016-1:20 PM
जालंधर: एक नई रिसर्च के दौरान पता लगाया गया कि दुनिया में 65.9% लोग प्यास लगने पर ही पानी पीते है जबकि सिर्फ 4.7% लोग नियमित रूप से सही मात्रा में पानी पी रहे हैं। इस बात पर ध्यान देते हुए एक ऐसी स्मार्ट बोतल बनाई गई है जो नियमित रूप से पानी में मदद करती है।
इस स्मार्ट बोतल को सीड नाम दिया गया, जो पानी के इन्टेक को ट्रैक करती है और पानी पीने के समय पर आपको याद करवाती है। खास बात है कि यह एक टच से ही पानी के तापमान को माप सकती है और गलत समय पर पानी पीने पर वाइब्रेशन की मदद से अलर्ट भी देती है। इसे नई टेक्नोलॉजी के तहत बनाया गया है जो कम पावर को यूज़ किए एक साल तक चल सकती है। इसे आसानी से अन्य एप से भी कनैक्ट किया जा सकता है जिससे आप अपनी पानी पीने की मात्रा को ट्रैक कर स्वस्थ जीवन का आनंद ले सकते है। इसके काम करने के तरीके को आप उपर दी गई वीडियो से देख सकते हैं।