Sunday, January 31, 2016-1:52 PM
जालंधर: आज के दौर में एंडरॉयड स्मार्टफोन का उपयोग दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है लेकिन यूज़र्स को इसमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं जिसमें कभी फोन हैंग होने की समस्या तो कभी फोन में ज्यादा बैटरी यूज़ होने की समस्या देखने को मिल रही है।
इन स्मार्टफोन्स में डाटा को मेमोरी कार्ड में सेव किया जाता है लेकिन जब यह मेमोरी कार्ड खराब या करप्ट होता है तो साथ ही यूज़र का डाटा भा नष्ट हो जाता है। लेकिन आज हम आपको इन माइक्रोएसडी कार्ड्स से सम्बंधित समस्याओं का जिक्र कर उनके समाधान के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके डाटा को बचाने में मदद करेंगे।
मैमोरी कार्ड इनस्टॉल करने पर फोन का गर्म होना:
अगर आपका एंडरॉयड स्मार्टफोन मैमोरी कार्ड लगाते ही गर्म होने लगता है तो यह फोन की समस्या नहीं कार्ड की समस्या होती है। पुराने कार्ड का उपयोग नए फोन में करने से यह समस्या ज्यादा तर देखने को मिलती है तो इसके लिए आपको इसे फैट 32 पर फॉर्मेट करना होगा। इससे आपका कार्ड बेहतर तरीके से फॉर्मेट हो जाएगा और सही तरीके से परफॅर्म करेगा।
एप इंस्टॉल से संबंधित समस्या:
एंडॉयड फोन में आप एप को कार्ड में भी इंस्टॉल कर सकते हैं। ऐसे में कई बार एंडॉयड फोन उपभोक्ताओं को यह शिकायत होती है कि उनके कार्ड में एप इंस्टॉल नहीं हो रही, तो यह एंडरॉयड सिक्योर की समस्या है मतलब आपके कार्ड का फाइल फोल्डर क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में फोन वास्तविक फाइल की जगह खुद ही एक नई फाइल बना लेता है, यह फोन की सेटिंग में कुछ गड़बड़ी की वजह से होता है। इसके लिए आपको इसके एरर को डिलीट करना होगा जो एंडरॉयड सिक्योर फोलडर में होगा। आपको सबसे पहले अपने फोन को पीसी के साथ कनेक्ट करना होगा और यू एस बी स्टोरेज डिवाइस का चुनाव कर माइक्रोएसडी कार्ड में जाना होगा। वहां एमएनटी/एसडीकार्ड.एंडरॉयड—सिक्योर फाइल फोल्डर को खाली करना होगा, इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
कैमरा उपयोग करने पर फाइल का कार्ड में सेव न होना:
आगर आपके फोन के बीच फोटो खींचने के दौरान मैसेज आता है कि मैमोरी कार्ड कैननॉट बी यूज। ऐसे में सबसे पहले कैमरा से बाहर आएं और देखें कि बैकग्राउंड में कोई वीडियो या कैमरा एप तो चालु नहीं है। उन सभी एप को बंद कर दें, हो सके तो एक बार फोन को भी रिस्टार्ट कर दें, इससे आपकी इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
कार्ड का सही तरीके से काम ना करना:
अगर एंडरॉयड फोन के उपभोक्ताओं को कार्ड ना चलने की समस्या आ रही है तो यह तब आती है जब कार्ड पुराना हो जाता है। ऐसे में सावधानी से आप कार्ड को निकालें और उसे अच्छी तरह देखें इससे इसके मैटल पर काले धब्बे नजर आएंगे उन्हें पेट्रोल या स्प्रिट से साफ कर दें, जिससे कार्ड बेहतर तरीके से कार्य करने लगेगा।
धीमा उपयोग:
मैमोरी कार्ड में डाटा रखने वालों को यह भी शिकायत आती है कि उनके फोन में कार्ड काफी धीमी गति से डाटा ट्रांस्फर कर रहा है। पुराने कार्ड में यह समस्या ज्यादातर देखने को मिलती है, क्योंकि कार्ड बार-बार यूज़ होता और इसकी तकनीक भी पुरानी हो जाती है। ऐसे में कार्ड खरीदारी के वक्त आप कार्ड की मैमोरी क्लास को जरूर देखें जो डाट ट्रांस्फर की गति को बताती है। इसके साथ आप अपने फोन में अधिकतम क्षमता का कार्ड भी उपयोग ना करें और कार्ड को डाटा से फुल ना करें इससे भी आपका फोन धीमा हो जाता है।
फाइल में ऐरर आना:
कार्ड पुरानी फाइल्स को एक्सेस के दौरान कभी-कभी एरर दे देता है। ऐसे में समझ जाएं कि आपके कार्ड में वायरस है जिसकी वजह से फाइल करप्ट हो रही हैं। इन फाइल्स को वापस पाने के लिए आप फाइल रिकवरी सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं।
कार्ड इन्सर्ट करने पर फोन का हैंग होना:
एंडरॉयड फोन में कार्ड लगाने से ही कई बार फोन हैंग होने लगता है जिसका कारण है कि आपने जितनी क्षमता का कार्ड उपयोग किया है शायद आपके फोन में इतनी उच्च क्षमता की कार्ड सपोर्ट नहीं है जैसे आपने 32 GB का कार्ड इन्सर्ट किया है जबकि आपका फोन 16 GB कार्ड सपोर्ट करता है, ऐसा करने से हैंग प्रॉब्लम शुरू हो जाती है।