बहुत से लोग अभी भी इस्तेमाल करते हैं ऐसे आसान से पासवर्ड

  • बहुत से लोग अभी भी इस्तेमाल करते हैं ऐसे आसान से पासवर्ड
You Are HereGadgets
Tuesday, January 19, 2016-9:56 PM

जालंधर : इंटरनैट के सबसे खराब पासवर्ट की पांचवी सालाना रिपोर्ट SplashData चार्ट सामने आ गई है और इससे पता चलता है कि लोग अभी भी कुछ नहीं सीखे हैं। फर्म ने 2015 में लीक 2 मिलियन पासवर्ड एकत्रित किए हैं और पाया कि साधारण, आसाम से अनुमान लगाने वाले पासवर्ड का प्रयोग अभी भी होता है।

रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी को गुप्त रखने के लिए लोग अभी भी 123456, पासवर्ड, 12345678 और qwerty का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों द्वारा princess, starwars जैसे पासवर्ड के अलावा football और baseball जैसे पासवर्ड सबसे उपर रहे हैं। हजारों लोगों ने passw0rd शब्द का प्रयोग भी किया है। फोटोज में आप ऐसे पासवर्ड देख सकते हैं जिन्हें 2014 के बाद बदला गया।


Latest News