Sunday, April 24, 2016-6:11 PM
जालंधर: Toyota जापान की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनी है जो पूरी दुनिया में अपनी SUV कार्स को लेकर काफी मशहूर है। इस कंपनी ने अपनी Fortuner का नया मॉडल विकसित कर उस पर सड़क परीक्षण किया, जिसमें वह कामयाब रही। इस कार के कुछ चुनिंदा फीचर्स नीचे दिए गए हैं।
डिजाइन:
यह 3,000 किलोग्राम की कार 4.8 मीटर लम्बी होने के साथ 1.85 मीटर चौड़ी और 6 फुट उंची है, जो देखने में ही पुराने मॉडल से बड़ी लगती है।
इंजन:
इस SUV में खास तौर पर कम कंपन करने वाला 2.8 लीटर डीजल इंजन लगा है जो फोर व्हील ड्राइव के साथ 2,500 rpm पर काम करता है। इस कार के सेंटर कंसोल पर पावर मोड बटन दिया गया है जो ट्रैफिक में कार को निकालने में मदद करता है।
इंटीरियर:
7-इंच की टचस्क्रीन के साथ इसकी वॉल्यूम नॉब्स को टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स में बदला गया है।
उम्मीद की जा रही है कि इसे $69,000 (45,99,500) रूपए कीमत में लांच किया जाएगा। इस कार के नए डिजाइन को आप उपर दी गई तस्वीरों में देख सकते हैं।