Transcend ने भारत में लांच किया नया डैश कैम

  • Transcend ने भारत में लांच किया नया डैश कैम
You Are HereGadgets
Wednesday, June 8, 2016-1:32 PM

जालंधर - ताइवान की स्टोरेज डिवाइसिस निर्माता कंपनी Transcend ने भारत में अपने लेटेस्ट कार वीडियो रिकॉर्डर DrivePro 50 को लांच कर दिया है। कंपनी ने पुराने DrivePro 220 मॉडल की कामयाबी के बाद बिल्ट इन WiFi और बेटर इमेज सेंसर के साथ इसे पेश किया है। इसके साथ दो साल की वारंटी दी जा रही है, लेकिन अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

फीचर्स की बात की जाए तो इसमें लार्जर f/1.8 अपर्चर वाला लंस मौजूद है जो कम रोशनी में भी बेटर इमेज को प्रोड्यूस करेगा। फुल HD इमेज के साथ यह कैमरा G-सेंसर की मदद से एमरजेंसी की स्थिती में ऑटोमेटिकली रिकॉर्डिंग करेगा। इसमें माइक्रो SDHC कार्ड स्लॉट मौजूद है जो 16GB तक के कार्ड को सपोर्ट करता है। 

इस डैशकैम को आप आसानी से कार की विंडशील्ड पर लगा कर यूज कर सकता हैे, लेकिन इसके लिए आपको इसकी वायर को लाइटर सोकेट से कनेक्ट करना होगा। कार को अॉन करते ही यह कैमरा अपने आप काम करना शुरू कर देगा और मेमरी कार्ड के फुल होने पर नई फाइल्स को पुरानी फाइल्स से ओवरराइट करेगा। इसमें सेव किए गए डॉटा को आप एंड्रॉयड और ios डिवाइसिस पर शेयर कर सकते हैं।


Latest News