Wednesday, March 9, 2016-11:44 AM
जालंधरः विश्व की प्रमुख कॉलर आईडी सर्विस ट्रूकॉलर ने आज एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए नया अपडेट पेश किया है। नए अपडेट के बाद अब ट्रूकॉलर एप्प में ही डायलर फीचर के साथ स्मार्ट कॉल हिस्ट्री सेवा का लाभ लिया जा सकता है। एंड्रॉयड उपभोक्ताओं के लिए एप्प का यह नया संस्करण आज से गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो चुका है। इस नए संस्करण में कपंनी ने अलग से टूडॉयलर फीचर को पेश किया है।
बता दें कि इस ऐसा तब होगा जब कॉलर और रिसीवर दोनों के स्मार्टफोन में यह एप्प इंस्टॉल होगा। नए अपडेट में स्मार्ट कॉल हिस्ट्री और एवेलेबिलिटी के साथ एक डायलर भी दिया गया है। इसके लिए कंपनी ने पहले एक खास एप्प Truedialer लांच किया था जिसके कुछ फीचर्स नए अपडेट के बाद अब Truecaller में ही मिलेंगे। एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को अपडेट किया जा सकता है।
नए अपडेट के बाद अब Truecaller के जरिए कॉल भी किया जा सकता है। इससे पहले कॉलिंग के लिए एंड्रॉयड का डायलर पर रिडायरेक्ट किया जाता था। हालांकि यह ऑप्शनल है और किसी समय इसको हटाकर एंड्रॉयड के डायलर को डिफॉल्ट सेट किया जा सकता है।