TVS अपनी बाइक्स में यूज करेगी नई सेमी-ऑटोमेटेड टेक्नोलॉजी

  • TVS अपनी बाइक्स में यूज करेगी नई सेमी-ऑटोमेटेड टेक्नोलॉजी
You Are HereGadgets
Sunday, June 19, 2016-5:36 PM

जालंधर - भारत की तीसरी दोपहिया निर्माता कंपनी TVS अपनी बाइकिस में AMT (ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन) फीचर देने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए 2009 में पेटेंट एप्लीकेशन जमा करवाई थी और अब 7 साल बाद कंपनी को इसकी मंजूरी मिल गई है। 

इस नई टेक्नोलॉजी को सबसे पहले TVS अपने Jive मोटरसाइकिल में लांच करेगी। इस तकनीक में आपको हैंडलबार पर दो बटन दिए जाएंगे, जिससे आप (इलेकट्रोमेकेनिकल अक्टुएटर के एक्टिवेट होने से) गेयर्स को बदल सकेंगे। इसमें गियर अपशिफ्टि और डाउंनशिफ्टि करने के लिए दो बटन्स दिए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि क्लच स्लिप ना होने से 2.5 प्रतिशत इंधन की बजत होगी।    


Latest News