Sunday, May 15, 2016-9:45 AM
ट्रेलर देखते ही गेम खेलने का करेगा मन
जालंधर : यह अपनी सीरीज की 8वीं गेम है और लांच होने के कुछ दिनों बाद ही यह गेम बेहद लोकप्रिय हो गई है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस गेम को गेमिंग रिव्यू करने वाली मशहूर वैबसाइट गेमस्पॉट ने 10 में से 10 रेटिंग दी है। आप सोच रहे होंगे कि इस गेम का नाम क्या है?
हम बात कर रहे हैं ‘अनचार्टेड 4 :
ए थीफ’स एन्ड’ की, जो लांच होते ही सबकी पसंदीदा बन गई है। अनचार्टेड 4 एक एक्शन, एडवैंचर, थर्ड पर्सन शूटिंग गेम है, जिसको नॉटी डॉग ने डिवैल्प किया है। अगर आप इस गेम को खेलना चाहते हैं तो आपके पास प्ले स्टेशन होना जरूरी है क्योंकि सोनी इंटरैक्टिव एंटरटेनमैंट ने इसे प्ले स्टेशन 4 के लिए पब्लिश किया है।
खजाना खोजने के लिए 3 महीने का समय (स्टोरी लाइन)
इस गेम की स्टोरी 2 भाइयों से जुड़ी है। गेम के 2 मुख्य करैक्टर हैं नैट और सेम ड्रेक। दोनों खजाना खोजने वाले हैं और एक आइलैंड पर चोरों के साथ लड़ कर अपनी जान बचाते हैं लेकिन इस दौरान सेम नैट से बिछुड़ जाता है। इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है और 15 साल बाद नैट अपनी पुरानी जिन्दगी को छोड़कर आगे बढ़ गया है लेकिन वह अभी भी अपने भाई के साथ बिताए उन साहसिक दिनों को याद करता है। फिर एक दिन सेम नैट को वापस मिलता है और बताता है कि कैसे उस हादसे के बाद उसकी जान बची लेकिन साथ ही वह यह भी बताता है कि हैक्टेयर अलकजार (जिसने जेल से निकलने में उसकी मदद की थी) ने खजाना दोबारा खोजने के लिए उसे 3 महीने का समय दिया है। यहीं से इस गेम की शुरूआत होती है।
एक्शन और एडवैंचर से भरपूर (गेम प्ले)
अनचार्टेड 4 का गेम प्ले एक्शन, एडवैंचर और नाटक से भरा हुआ है। इसको सिंगल और मल्टीप्लेयर मोड में खेला जा सकता है। यह गेम आपको ग्राफिक्स के मामलों में भी बिल्कुल निराश नहीं करेगी। गेम में एनिमी (दुश्मन) ए.आई. (आर्टिफीशियल इंटैलीजैंस) में पहले से काफी सुधार हुआ है इसलिए कांबैट काफी मुश्किल हो जाते हैं लेकिन इसके साथ-साथ सेम की टीम की ए.आई. भी इम्प्रैसिव है क्योंकि सिंगल प्ले मोड में यह काफी हद तक गेम को पूरा करने में आपकी मदद करती है। गेम विशेषज्ञों का कहना है कि यह गेम मल्टी प्लेयर मोड में मजेदार तो है लेकिन अगर आप गेम का पूरा आनंद लेना चाहते हो तो इसको सिंगल प्लेयर मोड में ही खेलें।
प्रारंभिक रिलीज की तारीख :10 मई 2016
गेम प्ले : 15 घंटों का (सिर्फ एक्सपर्ट्स के लिए)
डिवैल्पर : नॉटी डॉग
सीरीज : अनचार्टेड
मैन्युफैक्चरर : सोनी कार्पोरेशन, नॉटी डॉग
डिजाइनर : Emilia Schatz, Ricky Cambier, Kurt Margenau, Robert Cogburn, Anthony Newman