ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ बनाई गई नई e-bike (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Thursday, April 7, 2016-6:20 PM

जालंधर: आज से तीन साल पहले डच मैन्युफैक्चरर वेनमूफ (VanMoof) कंपनी ने अपनी पहली ई-बाइक को पेश किया था जिसे दुनिया की पहली इंटेलीजेंट कम्यूटर बाइक भी कहा गया था। इस कंपनी ने हाल ही में अपनी नई इम्प्रूवड Electrified S e-bike का अनावरण किया। इस नए ई-बाइक में 250W की फ्रंट हब मोटर लगाई गई है जो एक बटन के दबाने से बाइक को एक्लरेट कर 32 km/h की टॉप स्पीड तक पहुंचा देती है। 

इसमें एक हाई कैपेसिटी बैटरी को डाउनटयूब पर लगाने के बाद भी इसका वजन मात्र 18.4 किलोग्राम ही है। इसमें शामिल इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग सिस्टम को स्मार्टफोन या ब्लूटूथ रिमोट से लॉक किया जा सकता है साथ ही आप फोन एप की मदद से इसकी सेटिंगस को भी बदल सकते हैं। इसकी टॉप ट्यूब पर एक टच सक्रीन दी गई है जो बैटरी लाइफ और डिस्टेंस ट्रैवल आदि शो करती है। इसमें टेल-लाइट्स और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए है। उम्मीद की जा रही है कि इसे $2,615 (1,74,106 रूपए) कीमत में बिक्री के लिए उपलब्द किया जाएगा।