Good News: इस कंपनी ने अपने यूजर्स को दिया खास तोहफा

  • Good News: इस कंपनी ने अपने यूजर्स को दिया खास तोहफा
You Are HereBusiness
Friday, August 19, 2016-2:21 PM
जालंधर: रिलायंस जियो इन्फोकॉम की चुनौती से निपटने के लिए टेलीकॉम कंपनियों के बीच इंटरनैट डाटा की दरों में कटौती को लेकर जंग छिड़ चुकी है। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल, बीएसएनएल और आइडिया के बाद अब वोडाफोन इंडिया ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए वोडाफोन रेड सर्विस के तहत मासिक 1,999 रुपए में अनलिमिटेड रोमिंग, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 8 GB इंटरनेट डाटा की पेशकश की है। इस योजना में एक संस्करण 1699 रुपए का है जिसमें आने वाली काल पर फ्री रोमिंग और असीमित काल के साथ 6 GB डाटा की पेशकश है।  
 
 
कंपनी के निदेशक (वाणिज्य) संदीप कटारिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसके पोस्टपेड ग्राहकों के व्यवहार में रोमिंग में फोन के प्रयोग एवं डाटा उपभोग की अधिकता देखी गई है जिसके चलते कंपनी ने एक एेसा प्लान पेश किया है जिसमें ग्राहक के रोमिंग, डाटा और वॉयस कॉल सभी का समग्र तौर पर ध्यान रखा गया है।  इसके तहत कंपनी ने 499 रुपए प्रति माह से 1,999 रुपए प्रतिमाह के शुल्क में विभिन्न फायदों वाले कुल छह प्लानों की पेशकश की है। 499 के प्लान में 1GB 3जी.4G डाटा, 700 मिनट वायस काल और 500 एसएमएस की पेशकक की गई है। इसमें 699 और 999 रुपए के भी प्लान है। 

Latest News