Saturday, April 23, 2016-4:18 PM
जालंधरः फोक्सवैगन की बात करें तो इस आटोमोबाइल कंपनी ने कई तरह के वाहनों के साथ लोगों को अपने तरफ आकर्षित किया है। हाल ही में 21 साल के चाइनीज डिजायनर युहान झैंग ने एक कांसेप्ट कार का डिज़ाइन तैयार किया है, जिस को फोक्सवैगन aqua का नाम दिया गया है। इस कांसेप्ट आइडिया को कार डिज़ाइन अवार्ड चाइना 2011 के लिए शॉर्टलिस्टिड किया गया था, इस अवार्ड को फाकसवैगन, करिशलर, डैमरल और जी.एम. द्वारा स्पांसर किया गया था। aqua एक ऐसा कांसैप्ट है, जो कार, किश्ती और एक स्पेसशिप का मिश्रण है। इसमें ईंधन के रूप में ग्रीन एनर्जी प्रयोग की जाएगी।
इस कार में रियर-हैच के ज़रिए आप अंदर और बाहर आ-जा सकते है। इसमें एक कनवैंशनल कार जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। फ़िल्हाल कि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस कार की प्रोडक्शन कब शुरू होगी परन्तु यह कार जब भी सड़क पर आएगी, इस में रियर हैच, टू -सीटर, मल्टी इंजन ट्रांसपोर्टेशन डिवाइस में हाईड्रोजन फ्यूल सेल टैक्नालोजी का प्रयोग किया जाएगा।
फाकसवैगन ऐकुआ कंसैपट का डिज़ाइन चीनी मुसाफ़िरों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। यह कार बर्फ़, पानी, और सड़क तीनों स्थानों पर आसानी के साथ चल सकती है।इस की कीमत 20,000 डालर तक होगी और इस की अधिक से अधिक स्पीड 300 मील प्रति घंटा होगी